Sports

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराऊंडर सुनील नेरेन ने खराब फॉर्म का सिलसिला तोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 32 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बना दिए। नेरेन द्वारा पहली ही ओवर में दिल्ली के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मारा गया छक्का खूब चर्चा बटोरकर ले गया। अश्विन तब अपना पहला ही ओवर फेंकने आए थे। उनकी गेंद पर नेरेन ने सिर के ऊपर से सिक्स लगा दिया जिसे देखकर अश्विन भी हैरान हो गए। 

बता दें कि सुनील नेरेन के लिए यह सीजन इतना अच्छा नहीं जा रहा था। पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो वह 0, 15, 3, 17, - रन ही बना पाए थे। लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की। पहली पारी खत्म होने के बाद नेरेन ने अपनी बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा- स्थिति के अनुसार यह हमारी योजना का एक हिस्सा था। मैं स्पिन खेलने के लिए आगे आया था। बॉल अच्छे से बल्ले पर आई और हमने रन बनाए। 

नेरेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य 160 रनों के आसपास पहुंचना था। लेकिन 194 एक अच्छा कुल है। यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक भी है। रन बनाए को कुछ समय हो गया है, इसलिए मैं वापसी कर खुश हूं।