Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का 42वां मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्व रहने वाला है क्योंकि टाॅप चार में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स भी जद्दोजहद में है। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं जिनमें से केकेआर ने 13 और दिल्ली ने 11 बार जीत दर्ज की है। 

केकेआर और दिल्ली के बीच खेला गया पिछला आईपीएल मैच 

केकेआर के खिलाफ दिल्ली ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। शारजाह में 3 अक्तूबर को खेले गए मैच के दौरान दिल्ली ने कप्तान श्रेयर अय्यर के 38 गेंदों पर 88 रन और पृथ्वी शाॅ के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे और इसके जवाब में कोलकाता 8 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 210 रन ही बना पाई थी।  

प्वाइंट टेबल में वर्तमान स्थिति :

दिल्ली इस समय 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं केकेआर की स्थिति भी बुरी नहीं है और वह टाॅप चार में बनी हुई है। केकेआर ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। 

दोनों टीमों के पिछले पांच मैच :

केकेआर ने पिछले पांच मैचों में 2 में जीत और 3 में हार पाई है। 

वहीं दिल्ली को पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत तथा 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनों टीमों के बेस्ट परफार्मर्स :

सबसे ज्यादा रन 

शिखर धवन (डीसी) - 465

श्रेयस अय्यर (DC) - 335

शुभमन गिल (केकेआर) - 312

इयोन मॉर्गन (केकेआर) - 278

मार्कस स्टोनिस (डीसी) - 226

सबसे ज्यादा विकेट्स 

कागिसो रबाडा (डीसी) - 21

एनरिच नॉर्टजे (डीसी) - 12

शिवम मावी (केकेआर) - 7