Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर बाद 3.30 बजे खेला जाएगा। केकेआर चार में से तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली की टीम ने 3 में से एक मैच जीता हैं और 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 29
दिल्ली - 12 जीते
केकेआर - 16 जीते
एक मैच - कोई नतीजा नहीं

हाईएस्ट स्कोर 

दिल्ली - 228
केकेआर - 210

लोएस्ट स्कोर 

दिल्ली - 98
केकेआर - 97

पिछले पांच मैच 

इस मामले में केकेआर का पलड़ा भारी है जिसने पांच में से तीन मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली ने दो मैचों में जीत दर्ज की है। 

पिच रिपोर्ट 

इस सीजन में औस बड़ा कारक रही है। अय्यर ने एक मैच में खेलने की स्थिति को "स्विमिंग पूल" कहा था। हालांकि मुंबई में दिन के खेल में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। यह ब्रेबोर्न में केवल दूसरा मैच है जो दिन में हो रहा है। पहला दिल्ली ने जीता था और कुलदीप ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 

मौसम 

मैच के दिन तापमान 59 प्रतिशत उमस और 18 किमी/घंटा हवा की गति के साथ 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 

ये भी जानें 

पावरप्ले में दिल्ली द्वारा एक विकेट इस आईपीएल में सभी पक्षों में सबसे कम है। 
पंत के बाद अय्यर आईपीएल में दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 
केकेआर ने ब्रेबोर्न में 2 मैच खेले हैं और दोनों हारे हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती 

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे