Sports

नई दिल्ली : भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेंश अय्यर लैंकशायर के लिए इस वर्ष एकदिवसीय कप और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। वेंकटेश ने लैंकशायर क्लब द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि मैं इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं। लैंकशायर एक ऐतिहासिक क्लब है और यहां पर भारतीय खिलाड़यिों का अपना इतिहास रहा है। फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर लाल गुलाब की जर्सी में खेले हैं और मैं उस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहूंगा।

वेंकटेश ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में लाल और सफेद दोनों गेंदों से अपने कौशल को परखने से मेरे खेल को बहुत लाभ होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने खेल से प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकूंगा और दोनों प्रारुपों में अपनी टीम को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करूंगा।

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वेंकटेश के नाम 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.73 की औसत और एक शतक की मदद से 1132 रन हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने मध्यम तेज गेंदबाजी से 15 विकेट भी झटके हैं। इसके आलवा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 102 की स्ट्राइक रेट से 43 मैचों में 1458 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए भी दो एकदिवसीय मैच खेले है।