नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 से पहले हांगकांग क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। क्रिकेट जगत के लिए यह खबर काफी अहम है क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले हांगकांग ने अपने नए हेड कोच की नियुक्ति कर दी है। श्रीलंका के पूर्व अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज और विकेटकीपर कौशल सिल्वा को हांगकांग की पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। कौशल सिल्वा एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने बतौर ओपनर और विकेटकीपर अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वह एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले हांगकांग की टीम को नई दिशा देने जा रहे हैं। एशिया कप 2025 में हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसे श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों का सामना करना होगा।
एशिया कप 2025: आयोजन और भाग लेने वाली टीमें
इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। इस बार कुल 8 टीमें एशिया कप का हिस्सा बनेंगी:
-
भारत
-
पाकिस्तान
-
श्रीलंका
-
अफगानिस्तान
-
बांग्लादेश
-
यूएई
-
हांगकांग
-
एक और क्वालिफाइंग टीम
हांगकांग की टीम ग्रुप बी में है और उसे ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी अनुभवी टीमों से टक्कर लेनी है। ऐसे में टीम की तैयारियों को मजबूती देने के लिए नए कोच की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है।
कौन हैं कौशल सिल्वा?
कौशल सिल्वा श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे 7 साल तक श्रीलंका की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने कुल 39 टेस्ट मैच खेले और 74 पारियों में 28.36 की औसत से 2099 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि, उनका असली जलवा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देखने को मिला। वहां उन्होंने बतौर ओपनर और विकेटकीपर 209 मैचों में कुल 13,932 रन बनाए जिसमें 41 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने नवंबर 2018 में आखिरी बार श्रीलंका के लिए टेस्ट मैच खेला और 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग का अनुभव लिया। लेकिन यह पहली बार होगा जब वह किसी अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे।
हांगकांग की एशिया कप में तैयारियां और इतिहास
हांगकांग की टीम अब तक चार बार एशिया कप में हिस्सा ले चुकी है और 2025 का संस्करण उसका पांचवां प्रयास होगा। हालांकि, अब तक टीम कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हाल ही में टीम ने एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था जो सिंगापुर में आयोजित हुआ था। उस टूर्नामेंट के फाइनल में हांगकांग को मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम नए हेड कोच कौशल सिल्वा के नेतृत्व में एशिया कप 2025 में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि उनके अनुभव और तकनीकी समझ से टीम का प्रदर्शन सुधरेगा।