खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेलकर करुण नायर चर्चा में आए थे। लेकिन यही करुण नायर जब राजस्थान के खिलाफ बुधवार को मुकाबला खेलने उतरे थे, बुरी किस्मत का शिकार हो गए और मैच में बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। करुण तीसरे ओवर में ही क्रीज पर आ गए थे जब जेक फ्रेजर ने जोफ्रा आर्चर को खराब मारा और अपनी विकेट गंवा ली। इस ओवर की तीन गेंदें डॉट खेलने के बाद करुण नॉन स्ट्राइक एंड पर चले गए। चौथी ओवर संदीप शर्मा ने फेंकी। पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने शॉट खेलकर पहले सिंगल के लिए कॉल की लेकिन बाद में मना कर दिया। करुण जोकि क्रीज से आगे निकल आए थे, वापसी कर ही नहीं पाए। करुण को रन आऊट करने में संदीप का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने गेंद को तेजी से पकड़कर विकेट उड़ा दी।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते करुण नायर की करीब 3 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका नाम प्लेइंग 11 में नहीं था। लेकिन जब दिल्ली की बल्लेबाजी आई तो उन्हें बतौर इपेक्ट प्लेयर उतार दिया गया। करुण ने तब ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। हालांकि उक्त मुकाबला दिल्ली की टीम जीत नहीं पाई थी लेकिन करुण ने अपनी पारी के चलते खूब तारीफें बटोरी थीं। करुण ने अपनी पारी से दिग्गजों को
चौका दिया था। उनपर राजस्थान के खिलाफ मैच पर भी नजरें थीं क्योंकि मैच दिल्ली के उसी मैदान पर था जहां उन्होंने ताबड़तोड़ 89 रन बनाए थे लेकिन इस बार उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही और वह 0 पर रन आऊट हो गए।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है। दूसरे हाफ में बेहतर होगा। परिणाम और मैच की स्थितियां अलग-अलग रही हैं, लेकिन हम अभी भी टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में हैं, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं और बढ़त हासिल करना चाहते हैं।
वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि गेंदबाजी भी करनी चाहिए थी। शायद दूसरी पारी में ओस होगी, लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करने और बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार हैं। पिछले गेम में भी हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था, बस कुछ ओवरों का मामला हमारे पक्ष में रहा। पिछले गेम को पीछे देखने की जरूरत है, लेकिन यह सीखने का अनुभव है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा