Sports

लिंकोऊ (चीनी ताइपै) : भारतीय गोल्फर करणदीप कोचर पांच लाख डालर ईनामी राशि वाले येंगदेर टूर्नामेंट प्लेयर्स चैम्पियनशिप के चौथे दिन रविवार को दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे। वह पिछले दो साल में एशियाई टूर के मुकाबले में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। कोचर ने पहले तीन दौर में 67, 71 और 69 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर 11 अंडर 277 रहा। इस प्रदर्शन से उन्हें 8,500 डालर का फायदा हुआ।
कोरिया के यिकेन चांग अंतिम दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेल इसके विजेता बने। अन्य भारतीयों में शिव कपूर (70) नौ अंडर 279 के स्कोर के साथ संयुक्त 17वें जबकि अमन राज (72) आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 21वें स्थान पर रहे। दूसरे दौर में सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेलने वाले विराज मादप्पा संयुक्त 25वें स्थान पर रहे। अभिजीत चंदा (73) संयुक्त 41वें, एस चिक्कारंगप्पा (71) और अजीतेश संधू (69) संयुक्त 46वें जबकि डेनियल चोपड़ा संयुक्त 61वें पायदान पर रहे।