खेल डैस्क : क्वींसलैंड के मैदान पर बिश बैश लीग के तहत खेले गए मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन (Josh Brown) ने टूर्नामैंट के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्राउन ने एडिलेड स्ट्राइर्क्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 57 गेंदों पर 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए जिससे उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाने में सफल रही। ब्राउन के लगाए गए 12 छक्के बीबीएल में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था। देखें ब्राउन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी-
मुकाबले की बात करें तो ब्रिसबेन हीट की पहले बल्लेबाजी करते खराब शुरूआत हुई थी। ओपनर चार्ली वाकीम दूसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन इसके बाद जोश ब्राउन के साथ मिलकर कप्तान मैकस्वैनी ने पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए तो वहीं, एक छोर संभालते हुए जोश ब्राऊन ने अपना शतक पूरा किया। ब्रिसबेन की ओर से रनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वॉल्टर, पेयरसन, नेसर और जेवियर दहाई का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाए। अंत में निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर ब्रिसबेन ने 214 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी एडिलेड स्ट्राइर्क्स की टीम 20 ओवरों में 160 रन ही बना पाई। एडिलेड की शुरूआत खराब ही रही थी। कप्तान मैथ्यू शॉट 9 गेंदों पर 19 तो डार्सी शॉट 7 और जेक 8 ही रन बनाए। मध्यक्रम में थॉम्स कैली और हैरी नीलसन ने पारी को संभाला। थॉम्स ने 24 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। हैरी अकेले ही एक छोर पर डटे रहे और अर्धशतक लगाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ब्रिसबेन के तेज गेंदबाज स्पैंसर जॉनसन 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। कप्तान नाथन मैक्स्वीनी भी एक ओवर फेंककर 2 विकेट निकालने में सफल रहे और 54 रन से अपनी टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
हीट : नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, जोश ब्राउन, मैक्स ब्रायंट, जॉर्डन बकिंघम, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, माइकल नेसर, जिमी पीयरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, पॉल वाल्टर (इंग्लैंड), चार्ली वाकिम, जैक वाइल्डरमुथ।
स्ट्राइकर : मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), वेस एगर, जेम्स बैज़ले, कैमरून बॉयस, जोश कन्न, थॉमस केली, बेन मैनेंटी, हैरी नील्सन (विकेटकीपर), डेविड पायने (इंग्लैंड), लॉयड पोप, डी'आर्सी शॉर्ट, हेनरी थॉर्नटन, जेक वेदरल्ड।