Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला अंडर-19 टीम आगामी टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत की अगुवाई टीम की सीनियर खिलाड़ी शेफाली वर्मा कर रही हैं और टीम ने पहला मैच 54 रन से जीतकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की है। भारत ने 137 रन बनाए थे और जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 83 रन ही बना पाया।

बल्ले और गेंद के प्रदर्शन के अलावा एक पल ने इस मैच में सभी का ध्यान आकर्षित किया और यह दक्षिण अफ्रीका की पारी के 17वें ओवर में आया, जब भारत की मन्नत कश्यप ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जेना इवांस को रन आउट कर दिया और जेना माकंडिंग आउट होने पर प्वेलियन की तरफ बढ़ने लगी। वहीं इस मौके पर कप्तान शेफाली वर्मा ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपील को वापस ले लिया और जेना को फिर से बल्लेबाज करने का मौका दिया।

इस पूरी घटना की वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इस घटना के बाद भारतीय कप्तान को खूब सराह रहे हैं।

 

भारत के लिए श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने 40-40 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शेफाली बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गई। गेंदबाजी में  भारत अंडर-19 टीम के लिए अर्चना देवी और शबनम ने 3-3 विकेट लिए।