मुम्बई : अपनी चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबर पाए भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चिकित्सा दल द्वारा फिट घोषित किए जाने पर मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकेंगे। ऐसी जानकारी मिली है कि अप्रैल में शुरुआत में बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ेंगे। बुमराह एमआई के साथ तभी जुड़ सकेंगे जब एनसीए का चिकित्सा दल उन्हें फिट करार देगा। बुमराह अपने पीठ के निचले हिस्से में खिचाव संबंधी चोट से उबर रहे हैं। उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन यह चोट लगी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषण करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा कम से कम 5 हफ्ते (एससीजी टेस्ट से) आराम करने की सलाह दी है आईपीएल 2025 में एमआई 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चेन्नई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसके बाद वे 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (जीटी) से खेलेंगे। एमआई का पहला घरेलू मैच 2 दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होगा। इसके बाद वे अप्रैल के पहले हफ्ते में 2 मैच खेलेंगे जिसमें 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ लखनऊ में और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने घर में।
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (कप्तान) - ऑलराउंडर
रोहित शर्मा - बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव - बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह - तेज गेंदबाज
तिलक वर्मा - बल्लेबाज
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
ट्रेंट बोल्ट - तेज गेंदबाज (12.5 करोड़ रुपए)
दीपक चाहर - तेज गेंदबाज (9.25 करोड़ रुपए)
नमन धीर - ऑलराउंडर (5.25 करोड़ रुपए)
विल जैक्स - ऑलराउंडर
रॉबिन मिंज - विकेटकीपर-बल्लेबाज (65 लाख रुपए)
कर्ण शर्मा - स्पिनर
रयान रिकेल्टन - बल्लेबाज
अल्लाह गजनफर - मिस्ट्री स्पिनर
अश्विनी कुमार - ऑलराउंडर
मिशेल सेंटनर - स्पिनर
रीस टॉपले - तेज गेंदबाज
कृष्णन श्रीजीत - बल्लेबाज
राज अंगद बावा - ऑलराउंडर
सत्यनारायण राजू - ऑलराउंडर
बेवॉन जैकब्स - बल्लेबाज
अर्जुन तेंदुलकर - ऑलराउंडर