Sports

नई दिल्ली : अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई जसप्रीत बुमराह करें और शुभमन गिल को यह पद तभी दिया जा सकता है जब यह तेज गेंदबाज पांच मैच की पूरी टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट नहीं हो। भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की बहस तेज हो गई है। यह श्रृंखला 20 जून से चार अगस्त तक चलेगी।


इशांत ने शनिवार को कहा कि अगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह। वह पहली पसंद हैं। उनके पास इतना अनुभव है। लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल। 31 वर्षीय बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल' किए गए 5वें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। इस तेज गेंदबाज ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी।


जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे जिसमें भारत का विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान भी शामिल है। पच्चीस वर्षीय गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में प्रभावित किया है जिससे टीम इस साल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

इशांत ने इस दौरान विराट कोहली की रिटायरमेंट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह ‘चीकू' (कोहली का उपनाम) है। हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। इशांत ने कहा कि जब हमारा भारतीय टीम में पदार्पण हुआ तो टीम के नाम की घोषणा हुई। उसने मुझसे कहा, तुम्हारा नाम शामिल है, क्या तुम सच में भारत के लिए खेलोगे? मैंने कहा, भाई, मुझे सोने दो।