खेल डैस्क : वानखेड़े में टीम इंडिया (Team india) ने क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) के तहत श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को 302 रन से जीतकर दिग्गजों की प्रशंसा बटोरीं। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की परफार्मेंस के कसीदे पढ़े गए। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने एक ट्वीट कर श्रीलंका क्रिकेटरों को भी ट्रोल कर दिया। उन्होंने लिखा- समझ नहीं आ रहा कि विकेटों का कॉलम कहां है और रनों का कॉलम कहां है।
शोएब ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- सिर्फ इसी साल (2023) में भारत ने श्रीलंका को दो बार 75 रन के अंदर आउट कर दिया। दो बार उन्हें 300 से अधिक रनों से हराया जिसमें एक बार 10 विकेट से हराना भी है।
अख्तर ने देर रात टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए एक वीडियो भी शेयर किया।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के 92 तो विराट कोहली के 88 रनों की बदौलत जोरदार शुरूआत की थी। रोहित महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 82 रन बनाए और स्कोर 300 पार करवा दिया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर स्कोर 357 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका 55 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह ने 8 रन देकर एक, मोहम्मद सिराज ने 16 रन देकर तीन तो मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए। जडेजा को भी एक विकेट मिला। भारत ने 302 रन से बड़ी जीत हासिल की। े
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका