Sports

खेल डैस्क : आईपीएल आक्शन में करीब 112 करोड़ का पर्स लेकर उतरी पंजाब किंग्स ने शुरूआत में ही धमाल मचा दिया। पंजाब किंग्स की सहमालकिन प्रिटी जिंटा ने ऐसे तीन बड़े प्लेयरों के साथ हाथ मिलाया जोकि उन्हें पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने में मदद कर सकते हैं। पंजाब ने ऑक्शन से पहले शशांक सिंह को 5.50 करोड़ तो प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। लेकिन ऑक्शन के पहले ही दिन उन्होंने जो पहले तीन प्लेयर खरीदे उनपर रिकॉर्ड 62.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। 

PunjabKesari

युजी चहल : 18.00 करोड़
चहल ने अपने करियर की शुरूआत आरसीबी से की थी। 2022 आईपीएल में वह राजस्थान के साथ 6.50 करोड़ में जुड़े। लेकिन इस बार उनकी प्रतिभा को पंजाब किंग्स ने मूल्य दिया। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले युजी के लिए इस बार गुजरात और चेन्नई ने सबसे पहले बोली लगाई थी। इसके बाद पंजाब और लखनऊ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 14.75 करोड़ पर हैदराबाद इसमें कूद गई लेकिन पंजाब 18 करोड़ के साथ बाजी मारने में सफल रही। 
 

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Latest news, Punjab Kings, preity zinta, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी नवीनतम समाचार, पंजाब किंग्स, प्रीति जिंटा


अर्शदीप सिंह : 18 करोड़ रुपए
अर्शदीप के लिए सबसे पहली बोली चेन्नई ने लगाई फिर दिल्ली भी इसमें कूद गई। 7.75  करोड़ के साथ गुजरात भी आई। 10 करोड़ से आरसीबी भी आ गई। जबकि 11 करोड़ से राजस्थान रॉयल्स। 12.75 करोड़ से सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई। फाइट राजस्थान और हैदराबाद के बीच फाइट चली। पंजाब ने 15.75 करोड़ पर आरटीएम लगाया लेकिन हैदराबाद ने 18 करोड़ की बोली लगा दी। पंजाब ने भी 18 करोड़ की बोली लगाई और आरटीएम के साथ अर्शदीप सिंह को अपने पास रखा।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Latest news, Punjab Kings, preity zinta, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी नवीनतम समाचार, पंजाब किंग्स, प्रीति जिंटा

 


श्रेयस अय्यर : 26.75 करोड़
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतक लगाकर श्रेयस ने अपने लिए पहले ही तस्वीर तैयार कर ली थी। ऑक्शन में उन्हें इसका फायदा भी मिला। केकेआर ने सबसे पहले उनपर बोली लगाई। बीच में पंजाब किंग्स भी उतर गई। 9.75 करोड़ पर केकेआर पीछे हट गई तो मुकाबला पंजाब और दिल्ली में शुरू हो गया। दोनों के बीच रोचक रेस लगी और 26.75 करोड़ में पंजाब श्रेयस अय्यर को अपनी तरफ करने में कामयाब रहा।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Latest news, Punjab Kings, preity zinta, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी नवीनतम समाचार, पंजाब किंग्स, प्रीति जिंटा

 

पंजाब का आईपीएल रिकॉर्ड
2008 सीजन में पंजाब 15 मैच में 10 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। लेकिन इसके बाद उनका रिकॉर्ड नीचे गिर गया। 2014 में वह फाइनल में पहुंची लेकिन वहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद पंजाब की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है। आखिरी आईपीएल में वह 14 मैचों में 6 जीत के साथ 8वें स्थान पर रही थी। पंजाब ने आईपीएल में अब तक 232 मुकाबलों में 104 जीत तो 124 हार हासिल की है। पंजाब 1 रन से 2, 2 और 3 रन से 1-1 तो 4 रन से 4 मुकाबले जीते हैं।