स्पोर्ट्स डेस्क : शाहरुख खान, श्रेयस घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला की मौजूदगी में आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया गया और जश्न मनाया गया। कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में इस जश्न के दौरान लोगों का ध्यान रिंकू सिंह की तरफ गया जिन्होंने विराट कोहली को इगनोर किया और स्टेज पर शाहरुख द्वारा बुलाए जाने के बाद बॉलीवुड स्टार से तो मिले लेकिन कोहली से हाथ नहीं मिलाया।
आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बाद शाहरुख ने कोहली का परिचय कराया और भीड़ से 'कोहली कोहली' का नारा लगाने का आग्रह किया और फिर रिंकू को अपने साथ शामिल होने के लिए बुलाया। जब रिंकू मंच की ओर बढ़ रहे थे, तो उन्होंने शाहरुख खान से हाथ मिलाया लेकिन कोहली का अभिवादन की बजाय आगे निकल गए। केकेआर बनाम आरसीबी मैच के दौरान इस घटना के वीडियो वायरल हो गया। रिंकू कोहली को बधाई देने से नहीं चूके, जिनके लिए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के मन में बहुत सम्मान है, लेकिन इंटरनेट पर इस घटना का खूब विश्लेषण किया गया।
जहां तक मैच की बात है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरूआत की है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत पहले खेलते हुए 174 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी की ओर से फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी।