Sports

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरकार हार का स्वाद चखना पड़ा है। घरेलू मैदान पर पहला ही मुकाबला खेल रही आरसीबी को गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर के 73 रनों की बदौलत 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। 42 रन पर चार विकेट गिरने के बाद लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54, जितेश शर्मा ने 33 तो टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर स्कोर 169 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात ने साईं सुदर्शन के 49 तो जोस बटलर के 39 गेंदों पर 73 रनों की बदौलत 18वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। गुजरात इसी के साथ तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। पहले पर पंजाब किंग्स बनी हुई है।
 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 169/8 (20 ओवर)

आरसीबी की शुरूआत खराब रही। उनके पुराने प्लेयर मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली 7 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए। इसके बाद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को 4 तो बाद में फिल सॉल्ट को 14 पर आऊट किया। कप्तान पाटीदार ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए और ईशांत का शिकार हो गए। आरसीबी का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन था। इसके बाद लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने गुजरात की पारी को संभाला। लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए जबकि जितेश के बल्ले से 21 गेंदों पर 33 रन निकले। अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर 169 तक पहुंचा दिया।

 

 

यह भी पढ़ें:-  RCB vs GT : एक छलांग, 3 गेंदबाज पीछे, भुवी की स्विंग का कमाल, बने नंबर 1

 

 

यह भी पढ़ें:-  IPL 2025 : गुजरात टाइटंस ने बनाया भारत प्रेम का रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने की घोषणा

 

 

यह भी पढ़ें:-  RCB vs GT मैच में सॉल्ट ने लिया 'पुलिसवाले' से पंगा, 20 फीट दूर गिरा घमंड

 

 

गुजरात टाइटंस : 170/2 (17.5)

गुजरात को शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने सधी हुई शुरूआत दी। शुभमन पांचवें ओवर में 14 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार हो गए। इसके बाद आए जोस बटलर ने पारी को संभाला। उन्होंने सईं सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोर 10 ओवर में 82 तक पहुंचा दिया। बटलर लय में दिखे। साईं सुदर्शन अच्छा खेले लेकिन अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए। 
इसके बाद जोस बटलर ने एक छोर संभाल लिया और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 39 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए जबकि रुदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए और 18वें ओवर में गुजरात को जीत दिला दी। यह आरसीबी की सीजन में पहली हार है।

 

नतीजा : गुजरात 8 विकेट से जीती

मैन ऑफ द मैच : जोस बटलर  (73 रन नाबाद)



दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा