स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2025 के 52वें मैच में 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। CSK का यह अब तक का सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा है जो 9वीं हार के बाद अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
एम चिन्नास्वामी के मैदान पर एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजय पताका फहराने में सफल रही। आरसीबी ने जब पहले खेलते हुए जैकब, विराट कोहली और रोमारियो शैफर्ड के अर्धशतक की बदौलत 213 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा का साथ मिला। म्हात्रे ने 92 रन बनाए तो जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया। मैच का रोमांचक क्षण आखिरी ओवर में आया जब चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। इस ओवर में धोनी आऊट हो गए। लेकिन शिवम दुबे ने छक्का लगाकर मैच रोचक बना दिया। लेकिन आखिरकार उन्हें दो रन से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी इसीके साथ प्लेऑफ की सबसे मजबूत दावेदार बन गई है।
RCB की 11 मैचों में यह 8वीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं जोकि सबसे ज्यादा है। टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है लेकिन अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना बाकी है। RCB के पहले स्थान पर पहुंचने से मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस को एक-एक नीचे आना पड़ा है और वह 14-14 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं जबकि गुजरात के 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। CSK अंतिम 10वें स्थान पर कायम है जिसने 11 में से मात्र 2 ही मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं।

ऑरेंज कैप
विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। कोहली के 11 मैचों में 11 इनिंग्स के साथ 73 के हाईएस्ट के साथ 63.13 की औसत के साथ कुल 505 रन हो गए हैं। उनके कुल 7 अर्धशतक हैं। कोहली को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन से कड़ी टक्कर मिल रही है जिनके 504 रन हैं। साई ने 10 इनिंग्स में 50.40 की औसत और 82 के हाईएस्ट के साथ 5 अर्धशतकों सहित यह रन बने हैं।

पर्पल कैप
पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर पर्पल कैप हासिल कर रखी है। उनके नाम 10 मैचों की 10 इनिंग्स में 19 विकेट्स हैं जो हेजलवुड (18) से एक ज्यादा है। कृष्णा ने 7.48 की इकोनॉमी के साथ 41/4 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 19 विकेट्स लिए हैं।
