स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2025 के 24वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिल्ली इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं RCB तीसरे स्थान पर हैं।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इस दौरान टीम का कोई भी बल्लेबाज प्रभावी डंग से बैटिंग नहीं कर पाया सिर्फ टिम डेविड के जिन्होंने निचले क्रम में उतरकर 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत 17.5 ओवर में 169 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

इसी के साथ दिल्ली ने जीत का चौका लगाते हुए 8 अंक अपने नाम कर लिए हैं। दिल्ली ने अपने चारों मैच जीते हैं जिससे उसका नेट रन रेट 1.278 है। वहीं RCB पांच में से तीन जीत के साथ 0.539 नेट रन रेट के साथ 6 अंक सहित तीसरे स्थान पर है। टॉप पर गुजरात टाइटंस बने हुए हैं जिन्होंने पांच में से चार मैच जीतते हुए 1.413 के नेट रन रेट के साथ 8 अंक अपने खाते में रखे हैं।
ऑरेंज कैप
निकोल्स पूरन 5 इनिंग्स में 72 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 288 रन लेकर ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं। टॉप 5 की जहां तक बात है तो लिस्ट में दो भारतीय साई सुदर्शन (273) और सूर्यकुमार यादव (199) शामिल हैं।

पर्पल कैप
नूर अहमद 11 विकेटों के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 5 मैचों में 150 रन दिए हैं और 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ प्रभावित किया है। जहां तक टॉप पांच की बात है तो लिस्ट में सभी भारतीय हैं और नूर को छोड़कर अन्य चार साई किशोर, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, हार्दिक पांड्या के 10-10 विकेट हैं।
