Sports

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। प्रियांश ने 69, प्रभसिमरन सिंह 83 ने शानदार खेल दिखाया और टीम को 201 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में कोलकाता ने पहली ओवर ही खेली थी कि बारिश आ गई। इसके बाद बारिश रुकी ही नहीं। रात 11 बजे मैच को ऑफिशियल रद्द घोषित कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। पंजाब इस एक अंक के साथ अंक तालिका में जहां चौथे स्थान पर आ गया है तो वहीं, कोलकाता 7 अंकों कके साथ सातवें स्थान पर ही बनी हुई है। 

 

पंजाब किंग्स : 201/4 (20 ओवर)

पंजाब के लिए ओपनिंग पर प्रियांश आर्य के साथ प्रभसिमरन सिंह आए। दोनों ने पहले 8 ओवर में 71 रन जोड़े। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब पंजाब ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया है। प्रियांश इस दौरान 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते दिखे। प्रियांश ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, प्रभसिमरन भी लय में दिखे। उन्होंने आईपीएल में अपना 1000 रन भी पूरा कर लिया। प्रियांश 12वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद पर वैभव के हाथों कैप आऊट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इसी बीच प्रभसिमरन ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। प्रभसिमरन अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। मैक्सवेल फिर फ्लॉप रहे। वह चक्रवर्ती की गेंद पर 7 रन बनाकर आऊट हो गए। मार्को येन्सन 3 ही रन बना पाए। अंत में श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 25 तो जोश इंग्लिस ने 6 गेंदों 11 रन बनाकर स्कोर 4 विकेट पर 201 रन तक पहुंचा दिया। 


 

 

यह भी पढ़ें:-  लंदन में ही बसना चाहते हैं विराट-अनुष्का, माधुरी दीक्षित के पति ने बताई असल वजह

 

 

 

यह भी पढ़ें:-  PBKS vs KKR : प्रियांश, प्रभसिमरन की जोड़ी ने बनाया इतिहास, गेल-राहुल को छोड़ा पीछे

 

 

 

यह भी पढ़ें:- कौन है वो सारा ? शुभमन गिल ने आखिरकार उठाया सच्चाई से पर्दा

 

 

कोलकाता नाइट राइर्ड : 7-0 (1 ओवर) बारिश प्रभावित 
कोलकाता के लिए ओपनिंग पर गुरबाज के साथ सुनील नरेन आए थे। मार्को येन्सन ने पहले ओवर में 6 ही रन दिए। अगले ओवर के लिए जब अर्शदीप ने गेंद थामी तो बारिश शुरू हो गई। गुरबाज 1 तो सुनील नरेन 4 पर नाबाद खड़े थे। बारिश बंद न होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब : हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय