खेल डैस्क : ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच हुए मुकाबले में पंजाब की युवा ओपनिंग जोड़ी प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने नया रिकॉर्ड बना दिया। केकेआर के गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए इस जोड़ी ने 71 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की, जो केकेआर के खिलाफ पंजाब की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई। इसने क्रिस गेल और केएल राहुल के आईपीएल 2018 में बनाए 116 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 12वें ओवर में आंद्रे रसेल ने इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन तब तक प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 69 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पीबीकेएस को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आर्य और प्रभसिमरन की इस जोड़ी ने न केवल केकेआर के गेंदबाजों को परेशान किया, बल्कि आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड जोड़ी द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम केकेआर के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग स्टैंड
प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह - 120, ईडन गार्डन्स, कोलकाता - आईपीएल 2025
क्रिस गेल और केएल राहुल - 116, ईडन गार्डन्स, कोलकाता - आईपीएल 2018
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल - 115, अबू धाबी, आईपीएल 2020
आईपीएल में अनकैप्ड जोड़ियों द्वारा 100+ ओपनिंग स्टैंड
120 - प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह, पंजाब बनाम कोलकाता, 2025
109 - नमन ओझा और माइकल लंब, राजस्थान बनाम पंजाब, 2010
106 - मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर, दिल्ली बनाम पंजाब, 2015