स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स ने लगातार 5 मैचों में हार के बाद आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में एक स्थान नीचे आ गई है। वहीं इस जीत के साथ राजस्थान की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं और उन्हें एक स्थान की बढ़त मिली है।
युवा प्लेयर वैभव सूर्यवंशी और जायसवाल ने राजस्थान को जीत दिलाने में मदद की। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी दी थी। शुभमन गिल के 50 गेंदों पर 84 तो जोस बटलर ने 50 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में जायसवाल और वैभव ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में ही 166 रन जोड़ दिए। वैभव 35 गेंदों पर शतक लगाने में सफल रहे जोकि आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है। आखिर में जायसवाल ने 70 तो रियान पराग ने 32 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
राजस्थान के इस जीत के बाद 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के बाद 6 अंक हैं और वह 8वें स्थान पर है। हालांकि टीम का नेट रन रेट (-0.349) अभी भी माइनस में है। वहीं गुजरात के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक है और वह एक स्थान खिसक कर तीसरे नम्बर पर आ गई है। वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण मुंबई दूसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

ऑरेंज कैप
साई सुदर्शन ने विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप फिर से हासिल कर ली है। आरसीबी के महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 27 रनों की जरूरत थी और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। साई के 9 मैचों की 9 इनिंग्स में 82 के हाईएस्ट और 50.67 की औसत के साथ कुल 456 रन हो गए हैं। उनके नाम मौजूदा IPL सीजन में 5 अर्धशतक भी हैं।

पर्पल कैप
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो RCB के जोश हेजलवुड के पास पर्पल कैप बनी हुई हैं। उनके नाम 10 मैचों की 10 इनिंग्स में 18 विकेट्स हैं। हेजलवुड ने 33/4 के बेस्ट और 8.44 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट्स लिए हैं।
