Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में लम्बी छलांग लगाई है। वहीं चेन्नई सीजन की पांचवीं हार के बाद 9वें स्थान पर बरकरार है। 

KKR ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन पर रोक दिया। शिवम दुबे के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। हालांकि दुबे की पारी भी प्रभावशाली नहीं थी क्योंकि उन्होंने भी 29 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन ही बनाए। फिर से कप्तानी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति भी काम नहीं आई और KKR ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर में 107 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

इस जीत के साथ KKR छठे स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। KKR के अब 6 मैचों में 3 जीत के साथ +0.803 के नेट रन रेट के साथ 6 अंक हैं। वहीं CSK छह में से मात्र एक जीत के साथ -1.554 नेट रन रेट के साथ अपने 9वें स्थान पर है। 

ऑरेंज कैप 

निकोल्स पूरन 5 इनिंग्स में 72 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 288 रन लेकर ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उनके नाम अब तक तीन अर्धशतक हैं।

पर्पल कैप 

नूर अहमद पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। लेकिन उनके विकेटों की संख्या में एक विकेट का इजाफा हुआ है। उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 5 मैचों में 150 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं।