स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही आईपीएल के 17वें सत्र का भी समापन हो गया है। केकेआर को खिताब जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली हैदराबाद को 12.5 करोड़ की राशि मिलेगी।
टॉप-4 टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी
• विजेता (कोलकाता नाइट राइडर्स) - 20 करोड़ रुपए
• उप-विजेता (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12.5 करोड़ रुपए
• तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स) - 7 करोड़ रुपए
• चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 6.5 करोड़ रुपए
गौर हो कि गौतम गंभीर के मेंटोर बनते ही केकेआर के पुराने दिन वापस आ गए और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा खिताब जीता। चेपॉक के मैदान पर पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबद को कोलकाता के गेंदबाजों ने 113 रन पर ही रोक दिया। यह आईपीएल फाइनल इतिहास में बना सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा।
जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने 43 तो वेंकटेश अय्यर ने 51 रनों का योगदान दिया। यह कोलकाता नाइट राइडर्स की तीसरी खिताब जीत है। 2012 में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से तो 2014 में पंजाब को 3 विकेट से हराकर खिताब जीते थे। अब 10 साल बाद कोलकाता इतिहास दोहराने में सफल रही।