Sports

खेल डैस्क : चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) एक बार फिर से फेल हो गए। लीग मुकाबले में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हेड का प्लेऑफ आते ही बल्ला पूरी तरह से शांत हो गया। वह पिछली 4 पारियों में 3 बार 0 पर आऊट हुए हैं। उनके नाम सीजन में पावरप्ले के दौरान 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड है लेकिन फाइनल में पहली ही गेंद पर आऊट होकर उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश कर दिया। ट्रेविस हेड क्वालिफायर-1 में मिचेल स्टार्क तो अब फाइनल में वैभव अरोड़ा के हाथों आऊट हुए। दोनों मौकों पर वह खाता भी नहीं खोल पाए।

 

ट्रैविस हेड की पिछली 4 पारियां
0(1) बनाम पंजाब किंग्स (लीग स्टेज)
0(2) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (क्वालिफायर 1)
34(28) बनाम राजस्थान रॉयल्स (क्वालिफायर 2)
0(1) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (फाइनल)
बेंगलुरु के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी वह 1 ही रन बना पाए थे। अगर वह 0 पर आऊट होते तो सीजन में 4 बार 0 पर आऊट होने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो सकता है।

 

 

हेड ने 2 नायाब रिकॉर्ड जोड़े अपने नाम
एक आईपीएल सीजन में पावरप्ले में बढ़िया स्ट्राइक रेट के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं। हेड ने इस सीजन के पावरप्ले में 209.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जेक फ्रेजर मैकगर्क (250.94) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 2023 सीजन में अजिंक्य रहाणे ने 208.33, 2024 सीजन में अभिषेक शर्मा ने 202.95 तो 2018 सीजन में सुनील नरेन 198.59 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं। यही नहीं, इस सीजन में बतौर ओपनर्स अभिषेक और ट्रेविस हेड ने प्रति ओवर 13.46 रन की औसत रखी जोकि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। इसी सीजन में सुनील नरेन और फिल सॉल्ट भी 12.46 की स्कोरिंग रेट से रन बना चुके हैं। 2023 सीजन में फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने 11.49 और 2016 सीजन में विराट कोहली और डीविलियर्स ने 10.55 की स्कोरिंग रेट से रन बनाए थे।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद
: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती