Sports

अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपS जुर्माना लगाया गया है। यह टीम का इस सत्र में धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था। 

इसके लिS हर खिलाड़ी पर छह लाख रुपए या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है। गुजरात ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी है। गुजरात इस समय 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। 

गौर हो कि गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस रोचक कर दी है। गुजरात ने न सिर्फ प्लेऑफ में जाने के अपने चांस बढ़ाए है बल्कि चेन्नई के साथ लखनऊ और दिल्ली के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। मैच की बात करें तो गुजरात के दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने इतिहास बनाते हुए शतक जड़े। इसी के साथ आईपीएल इतिहास के 100 शतक भी पूरे हो गए। गुजरात ने 231 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। धोनी (26) ने अंत में आकर बड़े शॉट लगाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आए।