चेन्नई (तमिलनाडु) : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2024 का समापन ऑरेंज कैप के साथ किया है। वह इस सम्मान को दो बार जीतने वाले पहले भारतीय हैं। विराट, जिनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई, ने 15 मैचों में 61.75 की औसत से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 741 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* था और उनकी स्ट्राइक रेट 154.69 रही। उन्होंने इस सीज़न में 38 छक्के भी जड़े। 2016 सीजन में भी वह 38 छक्के जमाने में सफल रहे थे। उस सीजन में विराट ने 16 मैचों में चार शतक के साथ 973 रन बनाए थे।
35 वर्षीय खिलाड़ी अब 252 आईपीएल मैचों में 38.66 की औसत और 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8,004 रन बना चुका है जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* है। वह 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं। बहरहाल, सीजन में विराट कोहली के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 14 मैचों में 53.00 की औसत से एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 583 रन बनाए। तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के ऑलराउंडर रियान पराग रहे जिन्होंने 16 मैचों और 14 पारियों में 52.09 की औसत और 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए। इसी तरह ट्रैविस हेड 15 पारियों में 40.50 की औसत से 567 रन, संजू सैमसन 48.27 की औसत से 531 रन, साई सुदर्शन 12 मैचों में 527 रन, केएल राहुल 14 मैचों में 37.14 की औसत से 520 रन और निकोलस पूरन 14 मैचों में 499 रन बनाने में सफल रहे।
विराट अब 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। वह टी20 विश्व कप के 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन बनाकर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट ने टूर्नामेंट में 14 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* है।
ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स चेपॉक के मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा खिताब जीत लिया। पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबद को कोलकाता के गेंदबाजों ने 113 रन पर ही रोक दिया। यह आईपीएल फाइनल इतिहास में बना सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने 43 तो वेंकटेश अय्यर ने 51 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती