खेल डैस्क : ईडन गार्डन के मैदान पर आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 47 गेंदों पर 98 रन जड़ दिए। इससे राजस्थान ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यह दो अंक प्लेऑफ की रेस में आगे बढऩे के लिए बेहद जरूरी थे। एकतरफा मुकाबला जीतने के कारण उनकी नैट रन रेट में इजाफा हुआ है। वहीं, कोलकाता को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगामी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जेसन रॉय 10 तो गुरबाज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वैंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। लेकिन इस दौरान कप्तान नितिश राणा 17 गेंदों पर 22 तो आंद्रे रसेल 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर आऊट हो गए। अय्यर ने 42 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। रिंकू सिंह से उम्मीदें थी लेकिन वह 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आऊट हो गए। पुछल्ले बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए और टीम 149 रन ही बना पाई।

राजस्थान की ओर से युजी चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए। इसी तरह ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन देकर दो विकेट लीं।
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। जायसवाल ने पहली ही ओवर में कोलकाता के नितिश राणा को 27 रन ठोक दिए। इसके बाद वह रुके नहीं और 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया। जायसवाल के साथी जोस बटलर विफल हो गए। वह 0 पर ही रन आऊट हो गए। इसके बाद जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। संजू ने 20 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाए तो जायसवाल ने 47 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए।
हैड टू हैड
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। कोलकाता ने 14 तो राजस्थान ने 12मुकाबले जीते हैं। एक मैच नो रिजल्ट भी रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल