Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : लखनऊ सुपर जाएंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मुंबई क्वालिफायर 2 में पहुंच गई जहां उसका फाइनल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच होगा। लखनऊ के मेंटोर गाैतम गंभीर टीम को चैंपियन बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन रोहित एंड कंपनी ने शानदार खेल दिखाते हुए इसे तोड़ दिया। वहीं मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही भरोसा था कि वो इसमें कामयाब हो जाएंगे। टूर्नामेंट में टीम की खराब शुरुआत के बावजूद रोहित को भरोसा था कि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। शर्मा ने आईपीएल 2023 में टीम के प्रदर्शन के बारे में गर्व से बात की और कहा कि दो हफ्ते पहले जब मुंबई इंडियंस बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से प्लेऑफ में खड़े होने के बारे में सोचा था।

रोहित ने कहा, ''वर्षों से हमने यही किया है। लोग हमसे वह करने की उम्मीद नहीं करते जो हमने किया है, लेकिन हम इसमें कामयाब रहे। वह (आकाश, मधवाल) पिछले साल एक सहायक गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था और एक बार जोफ्रा चला गया था और मुझे पता था कि उसके पास हमारे लिए काम करने का कौशल और चरित्र है। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस से आते और भारत के लिए खेलते देखा है। उन्हें (युवाओं को) विशेष महसूस कराना महत्वपूर्ण है और उन्हें टीम का हिस्सा महसूस कराना है।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा काम सिर्फ उन्हें बीच में सहज बनाना है। वे अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है और आप यही चाहते हैं। एक टीम के तौर पर हमने इसका (फील्डिंग) लुत्फ उठाया। मैदान पर सभी का योगदान देखकर अच्छा लगा। चेन्नई आकर, हम जानते थे कि पूरी टीम को पार्टी में आने की जरूरत है। वानखेड़े में आपको एक या दो शानदार प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन यहां मामला अलग है।''

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रन से हरा दिया। मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए। तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली।