Sports

स्पोर्टस डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आखिरी मुकाबला 28  मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरु होगा। वहीं अगर बात करें गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों कि तो उन्हें सीएसके के खिलाफ दमखम से भिड़ना होगा। जीटी को सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पर नजर रखनी होगी जिनका बल्ला जीटी के खिलाफ जमकर चलता है।

गुजरात के खिलाफ आंकड़े
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज के रनो पर एक नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 69.5 की औसत और 145.55 की दमदार स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने इन चारों मैचो में हाफ सेंचुरी बनाई हैं। ऐसे में गुजरात के गेंदबाजों को शुरु में ही गायकवाड़ को आउट करने के लिए खास प्लान तैयार करना होगा।

GT के खिलाफ गायकवाड़ का प्रदर्शन

73(48) साल 2022
53(49) साल 2022
92(50) साल 2023
60(44) साल 2023 (पहला क्वालीफायर)

CSK vs GT

हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है। हालांकि इन सभी मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है। 

 

संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राशिद खान,डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, रवींद्र जडेजा,अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।