Sports

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खूब खबर ली। लखनऊ ने मैच में जयदेव उनादकट, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा जैसे सितारों से गेंदबाजी करवाई लेकिन इनके खिलाफ कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने आक्रमक बल्लेबाजी की और तीनों ने अर्धशतक लगाकर स्कोर 212 तक पहुंचा दिया। बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक पांच बार ऐसे हुआ है जब एक टीम के तीन बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। देखें आंकड़े-


आईपीएल में एक पारी में शीर्ष 3 स्कोरिंग 50
महेला (55), सहवाग (73) और पीटरसन (50*) दिल्ली बनाम एमआई दिल्ली 2012
वार्नर (51), शिखर (77), विलियमसन (54 *) हैदराबाद बनाम पंजाब, 2017
गिल (76), लिन (54), रसेल (80 *) कोलकाता बनाम मुंबई, 2019
जायसवाल (54), बटलर (54), सैमसन (55) राजस्थान बनाम हैदराबाद, 2023
कोहली (61), डु प्लेसिस (71*), मैक्सवेल (52*) आरसीबी बनाम लखनऊ, 2023

 

यह भी पढ़ें :- IPL 2023 : फाफ डु प्लेसिस ने ठोका सीजन का सबसे लंबा छक्का, गेंद गई स्टेडियम से बाहर, देखें VIDEO

 

यह भी पढ़ें :- IPL 2023 : पावरप्ले में और खतरनाक हुए Mohammad Siraj, मेयर का निकाला डंडा, कभी नहीं भूल पाएंगे, Video