Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : किस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सजेगी और किसके सिर पर ऑरेंज कैप...यह देखना अब दिलचस्प हो गया है। आईपीएल 2023 के 56 मैच हो चुके हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। सीजन अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में लगातार रोमांच देखने देखने को मिल रहा है। 

पर्पल कैप की बात करें तो फिलहाल दो भारतीय गेंदबाज भी इसको कब्जे में लेने के लिए होड़ में हैं। राजस्थान राॅयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लिए, इसी के साथ उनके 12 मैचों में 21 विकेट हो गए। वहीं दूसरे नंबर गुजराट टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जो 11 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। 

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज-

21- युजवेंद्र चहल (RR) मैच 12
19- मोहम्मद शमी (GT), मैच 11
19- राशिद खान, (GT) मैच 11
19- तुषार देशपांडे, (CSK) मैच 11
17- पीयूष चावला, (MI) मैच 11

PunjabKesari

ऑरेंज कैप के लिए भी रोचक जंग

इसके अलावा ऑरेंज कैप के लिए भी रोचक जंग देखने को मिल रही है। फिलहाल, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कैप पर कब्जा किया हुआ है, जिनके 11 मैचों में 576 रन हैं। लेकिन खास बात यह है कि राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। जायसवाल भी 12 मैचों में 575 रन बना चुका हैं। यानी कि वह ऑरेंज कैप पर कब्जा करने के लिए मात्र 1 रन पीछे हैं। 

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज-

576 रन, फाफ डु प्लेसिस, मैच 11
575 रन, यशस्वी जायसवाल, मैच 12
469 रन, शुभमन गिल, मैच 11
468- रन, डेवोन कॉन्वे, मैच 11
420 रन, विराट कोहली, मैच 11