Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइट्ंस के मैच से हो जाएगा। इससे पहले फैंस  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी  का जमकर लुत्फ उठाया। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने सबसे पहले परफॉर्म किया। अरिजीत सिंह के साथ स्टेज पर संगीतकार प्रीतम ने भी रंग जमाया। अरिजीत ने ओपनिंग सेरेमनी में 'केसरिया', 'अपना बना ले पिया' और 'दिल का दरिया' जैसे अपनी कई गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

 

 

 

तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना भी जमा रहीं रंग
 
सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर रही हैं।