Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। इसी के साथ करोड़ों फैंस का मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात देखने का इंतजार भी खत्म हो गया। चेन्नई के लिए ओपनिंग करने रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे आए। इस सीजन का पहला चौका और पहला छक्का किस बल्लेबाज के नाम रहा, यह जानने के लिए भी फैंस उत्सुक रहते हैं। तो आइए जानें कुछ रोचक फैक्स पर-

किसने जड़ा सीजन का पहला चौका-छक्का ?

सीजन का पहला चौका रुतुराज गायकवाड़ के नाम रहा। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को चौका जमाया था। वहीं सीजन का पहला छक्का मोइन अली के नाम रहा, जिन्होंने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी को छक्का जमाया। इस ओवर में 17 रन आए। अगर बात करें सीजन की पहली विकेट चटकाने की तो वह शमी के नाम रही। शमी ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे को चलता किया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर