Sports

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर से धमाल मचा दिया। भुवनेश्वर ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर से पहले ही ओवर में विकेट लिया। ऐसा कर वह आईपीएल इतिहास में पहली ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। यही नहीं, भुवनेश्वर लीग में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करने का भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए हैं। 

IPL 2023, Bhuvneshwar Kumar, Trent Boult, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, SRH vs DC, cricket, आईपीएल 2023, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बाउल्ट, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल, SRH बनाम डीसी, क्रिकेट

2016 और 2017 में लगातार दो साल पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर ने सोमवार को भी हैदराबाद के मैदान पर अपनी धारधार गेंदबाजी का सबूत दिया। उन्होंने पहली ही ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप सॉल्ट को ऐसा चमका दिया कि गेंद उनके बल्ले से लगकर हेनरिक क्लासेन के पास चली गई। भुवी का यह आईपीएल के पहले ओवर में 23वां विकेट था। वह ट्रेंट बोल्ट से आगे चल रहे हैं। देखें रिकॉर्ड-

 

आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

23 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
21 विकेट - ट्रेंट बोल्ट
15 विकेट - प्रवीण कुमार
13 विकेट - संदीप शर्मा
12 विकेट - जहीर खान

IPL 2023, Bhuvneshwar Kumar, Trent Boult, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, SRH vs DC, cricket, आईपीएल 2023, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बाउल्ट, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल, SRH बनाम डीसी, क्रिकेट

डीजे ब्रावो का रिकॉर्ड टूटा
भुवनेश्वर ने अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने के मामले में डीजे ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। भुवी लीग में अब तक 25 बल्लेबाजों को 0 पर आऊट कर चुकी हैं। ब्रावो ने 24 बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन की राह दिखाई थी। इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा अभी भी पहले नंबर पर हैं। देखें रिकॉर्ड-

 

 

आईपीएल : सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करना
36 लासिथ मलिंगा
25 भुवनेश्वर कुमार
24 डीजे ब्रावो
22 उमेश यादव/ ट्रेंट बोल्ट