Sports

खेल डैस्क : ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ऑलराऊंडर ग्लेन मैक्सवेल रंग में दिखे। बेंगलुरु की टीम जब पहले पांच ओवर में अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी ऐसे समय में भी मैक्सवेल ने बेखौफ पारी खेलकर टीम प्रबंधन को कुछ राहत दी। 8वें ओवर में जब गेंद राहुल चाहर के हाथ में थी तब मैक्सवेल ने स्विच हिट के साथ ऐसा जोरदार शॉट मारा कि उनके टीम के साथी विराट कोहली जोश में देखे गए। यही नहीं स्टेडियम में मौजूद मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भी यह शॉट देखकर हैरान हो गई। देखें वीडियो-


मैक्सवेल आईपीएल में कई बार ओपनिंग पर गेंदबाजी कर चुकी है। अपनी पिछली टीम पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने पहला ओवर फेंका। हालांकि उन्हें पहले ओवर में बिना विकेट लिए आठ रन स्कोर पड़े लेकिन वह जब अगला ओवर फेंकने आए तो उन्होंने धवन का विकेट निकाल लिया। पंजाब ने पहले पावरप्ले के दौरान 83 रन बनाए थे। इस दौरान धवन और बेयरस्टो जमकर रन कूट रहे थे। मैक्सवेल द्वारा धवन की विकेट निकालने के साथ ही इन रनों पर कुछ हद तक लगाम लगी थी। मैक्सवेल आईपीएल में 107 मैच खेल चुके हैं जिनमें 27 विकेट उनके नाम हैं। 

 

यह भी पढ़ें:-   WWE Wrestler Trish Stratus (46) ने पिंक ड्रैस में दिखाई सुंदर फिगर, अभी भी लगती है 18 की

यह भी पढ़ें:-  रविंद्र जडेेजा के IPL 2022 से बाहर होने पर Virender Sehwag की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

यह भी पढ़ें:-   IPL 2022 : काली बिल्ली से परेशान हुए RCB कप्तान डुप्लेसिस, रोक देना पड़ा मैच, जानें मामला

यह भी पढ़ें:-  Rajat Patidar के 102 मीटर छक्के से जख्मी हुआ बुजुर्ग, सिर पर लगी गेंद; वीडियो