Sports

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। कोलकाता की टीम पहले खेलते हुए महज 84 रन ही बना पाई थी। इसमें कप्तान मोर्गन का योगदान 30 रन का था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मोर्गन ने हार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा- जब आपके चार-पांच विकेट गिर जाते हैं तो वहां से वापसी करना आसान नहीं रहता। आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की। शायद उन्होंने परिस्थितियों को देखा। हमें भी पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी। 

मोर्गन ने कहा- हम अब सबक लेंगे और अगले गेम में आगे बढ़ेंगे। यह उन युवा भारतीय लोगों का समर्थन करने का सवाल था जिन्होंने प्रतिभा और क्षमता की झलक दिखाई। वे (आरसीबी के गेंदबाज) किसी भी चीज का फायदा उठाने में कामयाब रहे, जो हर बार टूर्नामेंट की प्रकृति को देखते हुए आपको हर टीम के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होना था।

वहीं, नेरेन और रसेल की वापसी पर बात करते हुए मोर्गन ने कहा- उम्मीद है कि वह जल्द उपलब्ध होंगे। हम जानते हैं कि जब उस कैलिबर के लोग, विशेष रूप से ऑलराउंडर उपलब्ध होंगे, तो चीजें अलग होंगी। उम्मीद है कि वे जल्द ही उपलब्ध होंगे।