Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच आईपीएल 2020 में आज का मैच दुंबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले शारजाह में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ऑल आउट होकर 138 ही बना पाई थी और 46 रन से हार गई थी। ऐसे में आज राजस्थान पिछली हार का बदला और प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उतरेगा।  

PunjabKesari

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 21 बार मुकाबला खेला जा चुका है और इस दौरान राजस्थान ने दिल्ली से एक मुकाबला ज्यादा जीता है। राजस्थान ने 11 जबकि दिल्ली 10 बार विजेता रही है। 

प्वाइंट टेबल में स्थिति 

दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 7 मैचों में 5 जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस बीच, रॉयल्स 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है जिसने 7 में से 3 मैच जीते और 4 हारे हैं। 

आईपीएल 2020 फॉर्म गाइड : (पिछले 5 मैच, जीत: हार) 

दिल्ली : टीम ने अपने पिछले 5 मैचों में तीन जीत (3: 2) हासिल की है।

राजस्थान : इस फ्रैंचाइज़ी को अपने पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत (1: 4) मिली है।

राजस्थान ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र के दौरान एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, जबकि दिल्ली एकमात्र सक्रिय आईपीएल टीम है जिसने टूर्नामेंट का फाइनल कभी नहीं जीता है। 

इस सीजन से राजस्थान और दिल्ली की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स 

सबसे ज्यादा रन 

श्रेयस अय्यर (डीसी) - 245

संजू सैमसन (RR) - 202

पृथ्वी शॉ (DC) - 202

सबसे ज्यादा विकेट्स

कगिसो रबाडा (डीसी) - 17

2) जोफ्रा आर्चर (आरआर) - 9

3) एनरिच नॉर्टजे (डीसी) - 8