Sports

लॉस एंजिलिस: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारी डिक पाउंड ने कहा कि दुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के कारण इस साल तोक्यो ओलंपिक टलना तय है। आईओसी ने रविवार को कहा कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी। 

पाउंडका मानना है कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जापान सरकार, अंतरराष्ट्रीय महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों से बात करके ही फैसला लिया जाएगा। चार सप्ताह के भीतर प्लान बी पर विचार किया जाएगा।'  वहीं आईओसी के प्रवक्ता ने पाउंड की टिप्पणी पर सीधे कोई जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘हर आईओसी सदस्य को कार्यकारी बोर्ड के फैसले का अपने हिसाब से अनुमान लगाने का अधिकारी है। लेकिन इस पर तस्वीर साफ होने में अभी समय लगेगा।'