Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी इस्टविक ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त मिलने के बाद टीम को बहाने बनाना छोड़कर समाधान ढूंढने पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें एकजुट होकर मजबूती से वापसी करनी होगी। 

PunjabKesari
सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 321 रन बनाए लेकिन उसकी खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ने 8.3 ओवर शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए। विश्व कप के इतिहास में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पांच मैचों में लगातार तीसरा मैच गंवाने वाली टीम के सहायक कोच इस्टविक ने कहा, ‘पिच और मैदान के आकार को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने 60 रन कम बनाए थे। हमें जो मौके मिले हम उसका फायदा नहीं उठा सके।'

PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘ हमारे बड़े खिलाड़ी नहीं चले लेकिन इसके बाद भी हम 321 रन बना सके और हमें इस लक्ष्य का बचाव करना चाहिए था। यहां खड़े होकर ‘ऐसा-वैसा' करने की जगह हम यह मानते है कि हमने अच्छा नहीं खेला और क्रिकेट मैच हार गए।' इस हार के बाद वेस्टइंडीज के नाक आउट में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है लेकिन इस्टविक को उम्मीद है कि टीम दमदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम अभी खिताबी दौड़ से बाहर नहीं हुए है। हम संघर्ष करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे।'