Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से हो ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और इसके लिए भारतीय महिला टीम ने कमर कस ली है। मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बताया कि टीम खुद को रिलैक्स रखने के लिए ड्रेसिंग रूम में पंजाबी गाने (Punjabi Songs) सुनती है। 

हरमनप्रीत कौर खुद को रिलैक्स रखने के लिए क्या करती है 

PunjabKesari, harmanpreet kaur photo, harmanpreet kaur image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच से पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि कई बार प्रेशर गेम होता है और टेंशन होती है तो खुद को रिलैक्स रखने के लिए ड्रेसिंग रूम में हम गाने चलाते हैं। टीम में सभी को पंजाबी गानें अच्छे लगते हैं और इस दौरान कई पंजाबी गाने होते हैं लेकिन हर गाने का नाम नहीं ले पाउंगी। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पंजाबी गाने एन्जॉय करते हुए 

PunjabKesari, indian women cricket team

इन गानों से टीम का माहौल अच्छा बना रहता है और टीम के खिलाड़ी भी इसका खूब आनंद उठाते हैं। हम इस पल को खूब इंजॉय कर रहें है और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी टीम इस विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन करे।