Sports

ग्रेटर नोएडा : भारतीय घुड़सवारी टीम ने आईटीपीएफ विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दिन दो स्वर्ण पदक जीते। भारतीय टीम ने टीम स्वोर्ड स्पर्धा में 111 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। नेपाल ने 98 अंक के साथ रजत जबकि पाकिस्तान ने 89.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम में के कार्लेकर, बीआर जेना, मोहित कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं। कार्लेकर ने व्यक्तिगत स्वोर्ड प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता। भारत के ही संदीप कुमार ने रजत जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद नासिर अब्बास और नेपाल के गोलम ने कांस्य पदक हासिल किया।