खेल डैस्क : इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां छह विकेट पर 197 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से नैट स्किवर ब्रंट ने 77 जबकि डैनी वाट ने 75 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में इंगलैंड के दो विकेट निकाल दिए थे लेकिन डैनी और नैट ने बढ़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुकाबले में रेणुका ने सोफिया और ऐलिस कैप्सी को पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया था लेकिन इसके बाद डैनियल वाट और नैट सीवर ब्रंट ने 138 रन की पार्टनरशिप की। डैनियल ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। जबकि नैट सीवर ने 53 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। अंत में एमी जोंस ने 9 गेंदों पर 23 रन बनाकर स्कोर 197 तक पहुंचा दिया।
टीम इंडिया की ओर से सफलतम गेंदबाज रेणुका सिंह रही। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लीं। इसके अलावा सैका ने 38 रन देकर एक तो श्रेयांका पाटिल ने 44 रन देकर 2 विकेट लीं।