Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय शतरंज संघ नें महिला शतरंज को आगे बढ़ाने का अब तक का सबसे बड़ा निर्णय लेते हुए विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का एक बड़ा हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री को भारत मे आयोजित करने का निर्णय लिया है । विश्व शतरंज संघ के द्वारा हर दो वर्ष मे चार महिला ग्रां प्री आयोजित की जाती है और उनमें शीर्ष 2 मे रहने वाली खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाती है और कैंडीडेट जीतने वाली खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप खेलकर विश्व विजेता बन सकती है ।  भारत के लिहाज से यह और बड़ी बात इसीलिए है क्यूंकी विश्व नंबर 2 ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और विश्व नंबर 9 द्रोणावल्ली हरिका इसमें भाग ले कर भारत के लिए गौरव दिला सकती है । पूर्व मे दोनों ही खिलाड़ी फीडे ग्रां प्री जीत चुकी है । फिलहाल यह टूर्नामेंट कब होगा इसकी जानकारी विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी की जाएगी ।