Sports

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैदराबाद के मैदान पर शानदार 94 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जीत दिला दी। इसके साथ ही कोहली ने अपनी रिकॉर्ड बुक में कई और रिकॉर्ड भी जोड़ लिए। कोहली के नाम अब टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक पचासे लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। और एक खास बात और कोहली अब टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक मॉम अवॉर्ड यानी मैन आफ द मैच जीतने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने इस मैच के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं।

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

 Virat Kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, विराट कोहली फोटो
76 सचिन तेंदुलकर
58 सनथ जयसूर्या
57 जैक्स कैलिस
56 विराट कोहली
50 कुमार संगकारा
49 रिकी पोंटिंग
43 शाहिद अफरीदी
42 ब्रायन लारा
41 विव रिचड्र्स 
41 अरविंदा डी सिल्वा 
41 माहेला जयवर्धन
40 क्रिस गेल

2. टी-20 आई में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच

12 विराट कोहली
12 मोहम्मद नबी
11 शाहिद अफरीदी

3. विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर

 Virat Kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, विराट कोहली फोटो
94* बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019
90 * बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2016
89 * बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
82 * बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहली 2016
82 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2017

4. वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक जीत

टी-20 क्रिकेट में अब भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड मजबूत होता जा रहा है। भारतीय टीम पिछले सात मुकाबले वेस्टइंडीज से लगातार जीत चुकी है। टीम इंडिया 2018 से अब तक वेस्टइंडीज से नहीं हारी है। देखें रिकॉर्ड-
टी-20 में टीम इंडिया की लगातार जीतें
8 बनाम बांगलादेश (2009-18)
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम इंडीज (2018-19) *
गौर हो कि कोहली लंबे समय से भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 फार्मेट में कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया नंबर वन टेस्ट टीम बनी थी।

5. टी-20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर

 Virat Kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, विराट कोहली फोटो
23 विराट कोहली, भारत
22 रोहित शर्मा, भारत
17 मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
16 पॉल स्टर्लिंग, जिम्बाब्वे
16 डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया का टी ट्वेंटी सबसे बड़े स्कोर का पीछा 

टीम इंडिया ने हैदराबाद के मैदान पर इंडीज के खिलाफ 208 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने टी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ टोटल हासिल किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दूसरी पारी खेलते हुए 207 रन बनाए थे। देखें रिकॉर्ड- 

भारत द्वारा पीछा किया जाने वाला उच्चतम लक्ष्य

208 बनाम इंडीज, हैदराबाद 2019
207 बनाम श्रीलंका, मोहाली 2009
202 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट 2013
199 ब्रिस्टल 2018
198 बनाम ऑस्ट्र्रेलिया, एससीजी 2016