Sports

मॉस्को ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें निकट भविष्य मे फीडे शतरंज ओलंपियाड के सयुंक्त विजेता बने भारत और रूस के बीच एक चैम्पियन सीरीज खेले जाने की संभवना जाहिर की है ,  रूस के पूर्व उपप्रधानमंत्री रहे अरकादी द्वारकोविच नें चेस डॉट कॉम को दिये साक्षात्कार मे कहा की “ दोनों के बीच विवादित फाइनल को बदला तो नहीं जा सकता पर हाँ इनके बीच एक अच्छी शतरंज सीरीज जरूर आयोजित की जा सकती है । भारत और रूस मे उनके ओलंपियाड मे प्रदर्शन के बाद बहुत उत्साह देखा गया है और दोनों देश के सरकारो के साथ साथ दर्शको नें भी इसे बहुत पसंद किया है । दोनों देश दुनिया के सबसे ज्यादा रजिस्टर शतरंज खिलाड़ियों की संख्या वाले देश है । भारत वह देश है जहां शतरंज का जन्म हुआ है और रूस वह देश है जहां शतरंज के स्कूल के माध्यम से इसका सबसे ज्यादा विकाश हुआ है तो यह देखना बेहद रोचक होगा जब यह देश आपस मे सीरीज खेलेंगे और यह दोनों देश मे खेल को और ऊंचे स्तर तक ले जाएगा “