Sports

नवी मुंबई : वेस्टइंडीज महिला टीम ने कप्तान हेले मैथ्यूज की तूफानी पारी की बदौलत नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 159 रन बनाए। चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह भारतीय टीम की अगुवाई कर रही स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी विंडीज ने ओपनर्स हेले मैथ्यूज और कियाना जोसेफ की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। कियाना ने 22 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि हेले ने 47 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। अब 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

 


भारत महिला : 159/9 (20 ओवर)
टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। उमा छेत्री 4, जेमिमा 13 तो राघवी मात्र 5 रन बनाकर आऊट हो गई। इस दौरान स्मृति मंधाना ने दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। दीप्ति ने 15 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। जबकि स्मृति ने 41 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में ऋचा घोष ने एक छोर संभाला और 17 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद साजना, राधा यादव, सैमा और तितास साधू ज्यादा रन नहीं बना पाई और टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।


विंडीज महिला : 160-1 (15.4 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने ओपनर कप्तान हेले मैथ्यूज और क्विना जोसेफ की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। दोनों ने पहले 4 ओवर में ही 45 रन बना लिए थे। कियाना ने 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। उन्होंने 22 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद हेले मैथ्यूज और कैम्बेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। राधा यादव और दीप्ति शर्मा जैसे गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। मैथ्यूज ने 47 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 85 रन तो कैम्बेल ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज महिला : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक।
भारत महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।