खेल डैस्क : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में ऑलराऊंडर रमनदीप सिंह का भी अहम रोल रहा था। इसी रमनदीप ने सेंचुरियन के मैदान पर अपने डैब्यू टी20 मैच में ही धमाल मचा दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर सबको चौका दिया। 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए रमनदीप ने सिमलेन को निशाना बनाया जिन्होंने इससे एक गेंद पहले ही रिंकू सिंह को 8 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था। रमनदीप ने 6 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली। आंकड़े-
टी-20 करियर की पहली गेंद पर सिक्स (भारत)
सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, अहमदाबाद 2021
रमनदीप सिंह, गेंदबाज एंडिले सिमलेन सेंचुरियन 2024
दक्षिण अफ्रीका के सिमलेन ने भी डरबन में इस सीरीज के पहले टी20 में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था।
इससे पहले अवेश खान की जगह टीम इंडिया में जगह बनाने पर रमनदीप का हार्दिक पांड्या ने स्वागत किया।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो को कैप्शन दिया, "यह जबरदस्त है: #टीमइंडिया टी20ई डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह।
हार्दिक ने रमनदीप को इंडिया कैप सौंपते हुए कहा कि रमन, मैं जानता हूं कि यह आपके और आपके परिवार और आपके प्रियजनों के लिए एक बहुत ही विशेष क्षण है। आपको यहां आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। आप इसके पूरी तरह हकदार हैं। दिन का आनंद लें। इस पल को संजोएं। हम सभी हैं आपके साथ और ये पल बार-बार नहीं आते।
ऐसी रही टीम इंडिया की पारी
संजू सैमसन फिर विफल रहे और दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। वह पिछले मुकाबले में भी 0 पर आऊट हुए थे। इसके बाद अभिषेक और तिलक वर्मा ने 5वें ओवर में ही स्कोर 50 पार तो 9वें ओवर में 100 पार कर दिया। अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 तो तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर टीम इंडिया को 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 18 तो सूर्यकुमार यादव 1 ही रन बना पाए। अफ्रीका की ओर से सिमलेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला