Sports

खेल डैस्क : कानपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने धारधार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश की। दूसरी पारी में जब न्यूजीलैंड की टीम 49 रन से पिछड़ रही थी तो जेमिसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट निकाल लिया। अगर 21वीं सदी के गेंदबाजों की बात की जाए तो तेजी से 50 विकेट लेने में वीरोन फिलेंडर (7) पहले नंबर पर हैं।  अश्विन और यासिर शाह 9-0 के साथ ही जेमीसन का नाम आ रहा है। 

सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट (20वीं सदी के बाद से)
1240 वर्नोन फिलेंडर
1844 ब्रेट ली
1865 काइल जैमीसन
1880 फ्रेंक टायसन
1943 शेन बॉन्ड

IND vs NZ, Kyle Jamieson, Breaks, Shane Bond, Big Record, cricket news in hindi, sports news, काइल जेमीसन, NZ vs IND

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट
काइल जैमीसन (9 मैच)
शेन बॉन्ड (12 मैच)
क्रिस मार्टिन (13 मैच)

डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक 5 विकेट
5 - काइल जैमीसन
4 - जेम्स एंडरसन
4 - रवि अश्विन
4 - नाथन लियोन
4 - अक्षर पटेल
4 - टिम साउथी