Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के दौरान भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया और टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली मात्र एक-एक रन बनाकर आउट हो गए। अब तक पांच नॉकआउट मुकाबले खेल चुके विराट कोहली इससे पहले साल 2015 और 2011 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन हर बार वह फेल ही रहे हैं। 

PunjabKesari

आंकड़ों पर नजर डालें तो पांच नॉकआउट मैच की पारियों में कोहली ने 14.40 की औसत से केवल 72 रन बनाए हैं और इस दौरान सिर्फ एक बार ही बार 30 से अधिक रन बनाए हैं। जहां तक तीनों वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलों की बात है तो इसमें कोहली ने 3.67 की औसत से 11 रन बनाए हैं। साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन बनाकर, साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही रन बन पाए। 

गौर हो कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के बाद एक बार फिर आज मैच शुरु होने पर 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।