Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। अक्षर पटेल चोटिल हैं और जसप्रीत बुमराह रेस्ट पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन  बना लिए हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बॉलिंग करेंगे। वहां पहले से ही थोड़ी ओस है, हमने हाल के दिनों में चेज नहीं किया है, इसलिए हम चेज करना चाहते हैं। यह अच्छा लग रहा है। हम हर मैच खेलते हैं, हम हर पहलू में सुधार करने की कोशिश करते हैं, हम हर डिपार्टमेंट में वही चीजें करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं जिसमें अक्षर को कल रात चोट लगी थी, बुमराह रेस्ट कर रहे हैं। 

मिशेल सेंटनर ने टॉस के बाद कहा, 'हम भी पहले बॉलिंग ही करते। जब भी आप किसी अच्छी टीम के खिलाफ उनके हालात में खेलते हैं, तो आप कुछ सीखते हैं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं, रॉबिन्सन की जगह सीफर्ट आए हैं, क्लार्क बाहर हैं और उनकी जगह फाउल्क्स आए हैं, मैट हेनरी भी टीम में हैं। 

प्लेइंग 11 

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फ़ाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी