खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में जब भारतीय टीम पहले खेलते हुए 249 रन ही बना पाई थी तो वरुण ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ही रोक दिया। वरुण का यह मात्र दूसरा वनडे था। भारत के लिए वह महज दूसरे वनडे में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम पर था जिन्होंने साल 2014 में अपने तीसरे वनडे मुकाबले में मीरपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 6/4 के आंकड़े दिए थे। वरुण ने और भी रिकॉर्ड बनाए। देखें-
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/36 रवींद्र जड़ेजा बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/42 वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45 जहीर खान बनाम जिमबाब्वे कोलंबो, 2002

चैंपियंस ट्रॉफी के डैब्यू में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/52 जोश हेजलवुड बनाम न्यूजीलैंड, एजबेस्टन 2017
5/42 वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025
प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती ने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि सबसे पहले तो मुझे शुरुआती दौर में घबराहट महसूस हुई। मैंने एकदिवसीय प्रारूप में भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मुझे बेहतर महसूस हुआ। विराट, रोहित, हार्दिक और पंड्या मुझसे बात कर रहे थे और इससे मदद मिली। मुझे कह रात ही गेम खेलने का पता चला था। मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन दूसरी तरफ मैं घबराया हुआ था। यह रैंक टर्नर नहीं था, लेकिन अगर आपने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिल रही थी। जिस तरह से कुलदीप, जड्डू और अक्षर ने गेंदबाजी की, यहां तक कि तेज गेंदबाजों ने भी, यह अच्छा था। यह पूरा टीम प्रयास रहा।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 44 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम अब अपने ग्रुप में पहले स्थान पर आ गई है जिससे उनका सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 79, अक्षर पटेल के 42 तो हार्दिक पांड्या के 45 रन की बदौलत 249 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से केवल केन विलियमसन ही सर्वाधिक 81 रन बना पाए। बाकी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए जिससे भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। भारतीय स्पिनर वरुण वक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए।